मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी (BJP State president) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt sharma) ने प्रियंका वाड्रा गांधी (priyanka wadra) के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि -प्रियंका ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा तो कर रही है लेकिन राजस्थान के अंदर जो दलित महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है उस पर क्यों नहीं बोल रही हैं?
कहा कि राजस्थान की एक एक बेटी और बहन असुरक्षित महसूस कर रही है और आपने नारा लगाया था लडकी है तो लड़ सकती है। आज मध्यप्रदेश की धरती से आप राजस्थान की बहन बेटियों के बारे में कुछ कहेंगी? मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दोहरे चरित्र और तुष्टिकरण की राजनीति पर पूछना चाहता हूं? जब आप ट्वीट करती हैं जब कोई अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति दलितों पर अत्याचार करता है तब आप चुप्पी साध जाती हैं? मध्यप्रदेश में एक नहीं ऐसी कई घटनाएं है जिन पर आप कोई ट्वीट नहीं करती हैं। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस एक परिवार तक सिमट कर रह गया है।
इसे भी पढ़ेंः MP में पोस्टर की सियासतः प्रियंका के दौरे से पहले लगाए पोस्टर, लिखा- ‘मुस्कुराइए आप मध्यप्रदेश में है’
विष्णुदत्त ने कहा कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी भी कई बार आए अब प्रियंका आए भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। गांधी परिवार उत्तर प्रदेश भी गया, गुजरात भी गया, देश के कई प्रदेशों में गया है लेकिन उत्तर प्रदेश से तो गांधी परिवार पलायन कर गया। उन्होंने कहा जब देश के अंदर गांधी परिवार का कोई आश्वस्त नहीं बचा है तो मध्यप्रदेश में गांधी परिवार आकर क्या करेगा। राहुल भी पूरे मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं तब कोई फर्क नहीं पड़ा तो अब प्रियंका के दौरे और सभाओं से मध्यप्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन इतना बड़ा है कि अब उसे मध्यपदेश के साथ-साथ देश में किसी भी दल से कोई नुकसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़ेंः प्रियंका के MP दौरे को लेकर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम ने वीडियो जारी कर पूछे सवाल, मंत्री सारंग ने कसा तंज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक