मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में प्रसूताओं से वसूली का मामला सामने आया है। यहां सोनोग्राफी जांच के लिए प्रसूताओं से 200-200 रुपए लिए जा रहे हैं। आश्चर्य इस बात का है कि सिविल सर्जन से लेकर सीएमएचओ भी बेझिझक मान रहे हैं कि सोनोग्राफी जांच के एवज में प्रसूताओं से वसूली की जा रही है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’: ट्रेवल एजेंसी संचालक पति ने पुलिस से लगाई गुहार, बोला- पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा

जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की जांच करने के एवज में प्रसूताओं से रिश्वत वसूली जा रही है। जो प्रसूताएं रिश्वत देती हैं, उनकी जांच तत्काल हो रही है, जो नहीं देते हैं उनको 10 से 12 दिन बाद की तारीख देकर भगा दिया जा रहा है। कृष्णा कालोनी निवासी नीलम बाई जिला अस्पताल में जांच करवाने आई थी। जहां डॉक्टर ने सोनोग्राफी जांच कराने की सलाह दी। यहां दो घंट कतार में लगने के बाद एक महिला खुद को आशा कार्यकर्ता बताते हुए नीलम के पास आई और सोनोग्राफी जांच कराने के एवज में 200 रुपये मांगे। नीलम की मां ने 200 रुपये दिए । इसी तरह कई प्रसूताओं से वसूली हो रही है।

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता और सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा भी मान रहे हैं कि ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय से लेकर फर्जी आशा कार्यकर्ताएं तक इस काम में लिप्त हैं। जांच के बदले रिश्वत के मास्टमाइंड सोनोग्राफी सेंटर के डॉक्टर को बताया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अफसर उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे।

महू सद्बुद्धि लेकर जाए राहुल गांधी: अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- कांग्रेस और नेहरू ने जीवन भर अंबेडकर को दी तकलीफ

प्रसूता ने बताई पूरी बात

मेरा नाम नीलम है। मैं गुरुवार को जांच कराने आई। महादेवी नाम की महिला आई और बोली कि 200 रुपए दे दो शुक्रवार की सुबह सबसे पहले तुम्हारी जांच करा दूंगी। मेरी मम्मी ने 200 रुपये दे दिए। शुक्रवार को आए तो सूची में मेरा नाम ही नहीं था। रुपये लेने वाली महादेवी न तो 200 रुपये लौटा रही है, नहीं जांच करवा रही है। वह कह रही है कि डॉ सोनी यहां के अधिकारी हैं उनको रुपये दे दिए हैं, वह जांच करेंगे। जांच सेंटर पर नर्स बता रही हैं कि कोई डॉ सोनी यहां नहीं है। यह कैसी लूट हो रही है अस्पताल में?…

सीएमएचओ ने कार्रवाई करने की कही बात

सीएमएचओ ने कहा कि प्रसूताओं से सोनोग्राफी के बदले पैसे लेने की शिकायतें पूर्व से आ रही हैं। सोनोग्राफी सेंटर में डॉ. सोनी की इस प्रकार की शिकायत मिली हैं, मैं इसे नकार नहीं रहा हूं। पूर्व में भी डॉ. सोनी को नोटिस दिए गए हैं, सिविल सर्जन को कह चुका हूं कि डॉ सोनी पर कार्रवाई करें, अगर वह कार्रवाई नहीं कर रहे तो मैं दोनों पर कार्रवाई करूंगा।

MP CRIME: प्राचार्य ने आदिवासी छात्रा से की छेड़खानी, शिकायत पर FIR दर्ज

डॉ सोनी को कई बार समझा चुका हूं- सिविल सर्जन

पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जांच करने वाले डॉ. सोनी को मैं उनको कई बार समझा चुका हूं, नोटिस दे चुका हूं। मैंने तो शासन को भी लिख दिया है, कि डॉ सोनी की सेवाएं समाप्त की जाए। एक सुरक्षा गार्ड का भी नाम आया था, उसे भी हटा दिया है। मैं खुद इसकी निगरानी करूंगा, जिससे प्रसूताओं से वसूली न हो सके।

रतलाम कोर्ट का फैसला: बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 9 आरोपियों को 7 साल की सजा, 2012 में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुआ था गैंगवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus