मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना जिले के अम्बाह में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां ढाई साल का बच्चा अपने मामा की शिकायत करने थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने उसने मामा की शिकायत की झड़ी लगा दी। उसका कहना था कि मेरी मम्मी मामा के यहां है। मामा, मम्मी से लड़ाई करता है और वो मुझे ‘न्योता’ खिलाने नहीं ले जाता है। उनको जेल में डाल दो… अम्बाह थाना प्रभारी ने भी बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पेन लेकर नाम पूछा तो उसने अपना नाम अरूण और मामा का नाम लाखन बताया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

SDOP ऑफिस में घुसा जहरीला सांप: दहशत में आए पुलिसकर्मी, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

टीआई साहब ने मन रखने के लिए बच्चे को एचसीएम से मिलबाकर मामा को जेल भेजने को कहा। बच्चा आधा किलो मीटर दूर भुमिया रोड से थाने पैदल आया था। टीआई ने दो आरक्षकों को साथ भेजकर उसे घर भिजवाया।

MP BREAKING: 28 मजदूरों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से इसी तरह का मामला सामने आय़ा था। जहां एक 2 वर्षीय बच्चे को उसकी मां ने डांटा तो नाराज होकर वह पुलिस थाने पहुंच गया और मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus