मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जीजा के साथ शादी समारोह में आया एक युवक अचानक लापता हो गया, जिसका शव कुएं में मिला है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, अंबाह थाना क्षेत्र के अमिहलेडा गांव निवासी उमेश प्रजापति 17 अप्रैल को मुरैना सब्जी मंडी से बाइक सहित लापता हो गया था। युवक अपने जीजा के साथ मुरैना में शादी समारोह में शामिल होने बाइक से आया था। उमेश अपने जीजा से बाइक लेकर 10 मिनट में वापस आने की कहकर गया था, लेकिन देर रात वापस नहीं आया तो जीजा ने घर वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद 18 अप्रैल को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आज बुधवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के एक कुएं में उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को कुएं के बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
राह चलते इस महिला ने कर दिया ऐसा कांड कि पुलिस ने भी जोड़ लिए हाथ, देखें Video
इस मामले में परिजनों का कहना है कि राठौर समाज की किसी लड़की से उनके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने मेरे बेटे को मैसेज कर बुलाया और बेटा उसके मैसेज पर दामाद की बाइक लेकर चला गया था। मैसेज के स्क्रीनशॉट भी मोबाइल में मिले हैं, जिसमें पूरी जानकारी दी हुई है। लड़के के पिता ने लड़की के पिता पर अपहरण का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग काम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gwalior: स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव के लिए कलेक्टर का एक्शन, 3 आदतन अपराधी को किया जिला बदर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक