मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के सबलगढ़ नगर पालिका में नाटकीय घटनाक्रम हो गया। पालिका के दो महिला पार्षदों ने सीएमओ पर छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है, वहीं सीएमओ ने भी दो पार्षदों समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सीएमओ सिया शरण यादव पालिका कर्मचारियों का वेतन डालने के लिए कार्यालय में जरूरी कार्य कर रहे थे तभी अनेक महिलाओं सहित वार्ड 6 की महिला पार्षद रचना अशरफ वार्ड की शिकायत लेकर मिलने आई। महिलाओं सहित वार्ड पार्षद ने समस्याओं को लेकर सीएमओ से शिकायत की। इस बीच अनेक महिलाओं ने सीएमओ से जोर-जोर से बात की। इतने में एक महिला ने सीएमओ सियाशरण को चांटा मार दिया। इस घटना से पालिका में सन्नाटा छा गया। सीएमओ सभी कर्मचारियों सहित घटना का विरोध करने के लिए आपस में चर्चा करने लगे। इसी बीच महिला पार्षद रचना अशरफ, पार्षद विमला देवी, रुक्मणी जगा सहित अनेक महिलाओं ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया।
आवेदन में पार्षद विमला और रचना अशरफ ने सीएमओ पर अश्लील हरकत का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद सीएमओ सियाशरण ने भी कर्मचारियों के साथ थाना पहुंचकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, दस्तावेज फाड़ने, गाली गलौज और अपमान करने के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने महिला पार्षद रचना के पति अशरफ खान एवं रुक्मणी जगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पालिका में हुई इस घटना के उपरांत सभी कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल करने का भी आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि सीएमओ के साथ अभद्रता होने के कारण अब कार्य करने में डर व्याप्त हो गया है। आवेदन की कॉपी नगर पालिका अध्यक्ष सोनेराम धाकड़, कलेक्टर मुरैना को दी है।
सीएमओ सिया शरण का कहना है नगर पालिका में अशरफ खान और रचना की वजह से कर्मचारी भय में रहते हैं ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं आज उन्होंने मेरे साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मेरा अपमान करने का कार्य किया है इसलिए मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में आवेदन देने के बाद वार्ड पार्षद रचना ने अपने साथ हुई घटना के बाद कहा कि अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं कल थाने का घेराव करूंगी और यहां भी न्याय नहीं मिला तो मैं एसपी कार्यालय का घेराव करूंगी। घटना क्रम के बाद सबलगढ़ थाने में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के लोग एकत्रित हुए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक