मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाईवे 3 पर सेल टैक्स बैरियर के पास गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नाराज परिजन चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर परिजन को शांत कराया और जाम खुलवाया.  

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरसुमा गांव के रहने वाले सूरज कुशवाहा अस्पताल में अपने घर जा रहा था, तभी सेल टैक्स बैरियर के पास NH3 पर गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और डंपर चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई. वहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को समझाकर जाम खुलवाया.

देशभक्ति के आंसू ! भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी का चित्रण देखकर रो पड़ी छात्रा, देखें VIDEO

पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि सूरज कुशवाह अस्पताल से अपने गांव जा रहा था तभी डंपर ने उसे रौंद दिया. डंपर चालक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कारोबार शुरू करने वालों के लिए काम की खबरः प्रदेश में जल्द बनेगी स्टार्टअप पॉलिसी, सीएम शिवराज बोले- इससे नए उद्यमियों को मिलेगी मदद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus