मनोज उपाध्यया, मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले के रामपुर कला क्षेत्र में बिजली कटौती से जनता परेशान है। पिछले कई महीनों से विद्युत सप्लाई व्यवस्था बाधित है। बिजली की समस्या से परेशान नाराज लोगों ने विरोध जताते हुए आज धरना दिया और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राहुल गांधी को दो साल की सजाः वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा बोले- कांग्रेस उच्चतम न्यायालय जरूर जाएगी!

दरअसल, ये पूरा मामला रामपुर कला के घाटी के नीचे क्षेत्र का है। क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले कई महीने से विद्युत व्यवस्था ठप है। बिजली के अभाव में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामवासी आंदोलन करने पर उतर गए। ग्राम रामपुर कला में घाटी के नीचे क्षेत्र के लोगों ने अशोक तिवारी के नेतृत्व में रामपुर कला के आमली चौक पर धरना दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सड़कों पर उतरे कांग्रेसी: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने पर मुरैना में देररात फूंका पीएम का पुतला, पुलिस को नहीं लगने दी भनक

ग्रामीणों के मुताबिक घाटी के नीचे क्षेत्र में कई जगह विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब है और आबादी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पिछले लंबे समय से बाधित है। जहां बिजली है वहां लो वोल्टेज की समस्या है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। बिजली कटौती के कारण मोटर पंप भी नहीं चल पा रहे हैं। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाए प्रभावित हो रही हैं। घाटी क्षेत्र में अधिकतर घरों में पानी की सप्लाई बोरवेल से होती है। बिजली नहीं होने की कारण से पानी आपूर्ति बाधित हो रही है। कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

MP में चल रही वकीलों की हड़ताल को बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने बार एसोसिएशन को लगाई फटकार, तत्काल काम पर लौटने का दिया आदेश, नहीं तो होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus