मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना मुरैना (Morena) जिला से सामने आया है, जहां ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दिमनी विधायक रविंद्र भिदौसा परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित कार्रवाई का आश्वास दिया।

जानकारी के अनुसार मुरैना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले डोमपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राकेश गुरुवार को अपने 12 वर्षीय बेटे प्रशांत के साथ बाइक से सबलगढ़ क्षेत्र के रामपुरा गांव अपने साडू के घर गया हुआ था। साडू के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम था, उसमें शामिल होने के लिए वह आया हुआ था. आज दोनों पिता पुत्र वापस अपने घर आ रहे थे। बागचीनी थाना क्षेत्र की जौरा रोड स्थित बांसी की पुलिया के पास से गुजर रहे थे, तभी एक ऑटो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए।

लाइन अटैच के बाद अब टीआई सस्पेंड: एसटी-एससी एक्ट में केस दर्ज होने पर पुजारी ने की थी आत्महत्या

लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने बेटे प्रशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल पिता को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही नूराबाद के पास पिता ने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस मुरैना लौट आए। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक पिता-पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दा घर में रखवा दिया है।

वहीं पिता-पुत्र की मौत की खबर सुनते ही दिमनी विधायक रविंद्र भिदौसा मुर्दा घर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया और उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर डॉक्टरों ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं, उधर बागचीनी थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ग्वालियर जिला कोर्ट में हंगामा: 4 फर्जी अधिवक्ताओं को पकड़ा, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर पक्षकारों को ठगने का काम कर रहे थे काम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus