मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे दिनदहाड़े दुकानदारों से गाली गलौज और मारपीट कर अवैध तरीके से वसूली कर रहे है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ युवक महिला और पुरुष के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे है। यही नहीं बल्कि पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।
दो अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले KS चौराहे की है, जहां पर एक दुकानदार से विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बदमाश आए दिन अवैध वसूली करने आते हैं और पैसे देने से मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
पीड़ित परिवार का वीडियो आया सामने
जिस महिला और पुरुष के साथ अभद्रता की गई है, उनके बेटे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे युवक अपना नाम मोहित राठौर बता रहा है, वहीं अपने पिता का नाम ओम प्रकाश राठौर बता रहा है। इसमें युवक कहता नजर आ रहा है कि हम लोगों का शोषण किया जा रहा है, आज मेरे पिता जी और माता के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई। युवक ने बताया कि पद्दा तोमर, प्रवीण और दिलीप रोजाना दुकान पर आते है और पैसे की डिमांड करते है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते है। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। युवक ने बताया कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी भी ले गए है, थाने में शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
MP: रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है, इसमें एक आरोपी जिला बदर है जिसका नाम पद्दा तोमर है, आरोपी हफ्ता वसूली को लेकर दुकानदार की मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक