मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) में एक महिला पुलिस आरक्षक (lady police constable) ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। महिला आरक्षक ने यह कदम क्यों उठाया है, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षक रीना सिकरवार ग्वालियर (Gwalior) पड़ाव थाने (Padav Police Station) में पदस्थ थी। आरक्षक ने मुरैना में स्थित सिद्ध नगर (Siddh Nagar) घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आरक्षक रीना सिकरवार ने दम तोड़ दिया।

लापरवाही ने ली जान! जिला अस्पताल में मधुमक्खियों का अटैक, हमले से बचने युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

फिलहाल रीना सिकरवार के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Indore में पुलिस हिरासत से भागे नाबालिग की मौत: रेलवे ट्रैक पर मिली बॉडी, DCP ने ASI और संतरी को किया निलंबित, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus