मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना नगर निगम (Morena Municipal Corporation) के अंतर्गत आने वाली महाराजपुर नहर के पास स्थित संभागीय ज्ञानोदय छात्रावास (Divisional Gyanodaya Hostel) में बीती रात अचानक स्टोर रूम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकर्मी मौके पर पहुंचे। बड़ी मशक्कत के बाद रात तीन बजे करीब आग पर काबू पाया गया। आगजनी से छात्रावास में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
छात्रावास में आग लगने से स्टोर में रखे मच्छरदानी, गद्दे, कुछ पुराने पलंग सहित अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गए। वहीं आग से बिल्डिंग में पूरी तरह से दरार आ गई है। दमकर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि स्टोर के कुछ ही दूरी पर छात्रावास के कमरे थे। जिसमें बच्चे सो रहे थे। हालांकि आग लगने के समय सभी बच्चे जग रहे थे, इसलिए वे अपने-अपने कमरे से बाहर आ गए।
शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंगः एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा फरार, 35 पेटी शराब और कार जब्त
फायर बिग्रेड को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दो गाड़ी छात्रावास परिसर में पहुंचे और देर रात आग पर काबू पाया गया। फायरमेंन चंद्रकांत शर्मा, फायरमेंन कल्ला शर्मा, रामजीवन उपाध्याय, देवीचंद शर्मा दमकल स्टाफ ने मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझाने में दो गाड़ी पानी और सात लीटर केमिकल लग गए। बताया जा रहा है कि आगजनी से एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक