मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश मुरैना जिले में दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग के संभाग स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है। इस दौरान डेयरी से मिलावट में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली। दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं। वहीं, एक डेयरी को सील करने की कार्रवाई की गई है।

आज शनिवार को खाद्य विभाग के संभाग स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने समुवाली क्षेत्र के घुरैया बसई में कल्लू डेयरी के संचालक कल्याण सिंह गुर्जर की डेयरी का निरीक्षण किया। इस दौरान डेयरी परिसर से एक ड्रम में 125 किलोग्राम सार्यिटॉल और कोकोनट ऑयल के चार पैकेट, करीब 25 किग्रा हाइड्रोजन परॉक्साइड बरामद हुई।

खबर का असर: रील बनाकर नशे को बढ़ावा देने वाले 2 युवक पकड़ाए, गांजा लवर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो

वहीं, डेयरी का खाद्य रजिस्ट्रेशन भी मौके पर नहीं मिला। जिसके बाद उक्त सामग्री को जब्त कर डेयरी को सील करने की कार्रवाई की गई। इधर, धूरकुडा गांव के जय श्री बजरंग डेयरी से सप्रेटा दूध के दो सैंपल लिए गए। इसके अलावा श्री श्याम डेयरी से भी सपरेटा दूध के दो सैंपल लिए गए और जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं।

Bhind Crime: बर्थडे में शामिल होने जा रहे युवक पर फायरिंग, नजदीक में खड़े दुकानदार के सीने में लगी गोली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus