मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में मुरैना जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 43 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है.

दरअसल, जिले के बामोर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से गांजे की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्वालियर मुरैना रोड पर नाकाबंदी कर DL-4-CN-4100 को रोका, जिसमें दो युवक सवार थे. कार की चेकिंग करने पर डिक्की में लगी CNG (Compressed Natural Gas) टैंक से इंजन का कोई कनेक्शन नहीं था. सीएनजी कैट की जांच की गई तो टैंक दो भागों में कटा हुआ था. जिसके गांजा भरा हुआ पाया गया.

अस्पताल की लापरवाही: टीकाकरण के बाद नवजात की बिगड़ी तबीयत, पैर में इंफेक्शन फैलने से हालत गंभीर

इसके बाद पुलिस ने दोनों युवका को धर दबोचा और मादक पदार्थ और कार को जब्त करने की कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार, जब्त गांजा 42 किलो 750 ग्राम की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछतार कर रही है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई करना था.

सगाई के पहले युवक ने कर ली आत्महत्याः घर वाले इंगेजमेंट के लिए लड़की के घर जाने वाले थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H