मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफिया पुलिस और वन विभाग के साथ आंख मुचौली खेल रहे हैं। चंबल नदी में अवैध तरीके से रेत का खनन का खेल जारी है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी माफिया खनन और परिवहन को लेकर सक्रिय हैं।
सराय छोला थाना क्षेत्र के केंथरी घाट पर एक महीने पहले ही खनन शुरू किया गया है। माफिया जान जोखिम में डालकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पर स्टंट करते भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद चंबल नदी के सीने को छलनी करने का काम बढ़ गया है। सैड़कों ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत परिवहन किया जा रहा है। एक ओर पुलिस रास्ते बंद करती है तो दूसरे रास्ते से रेत माफिया खनन और परिवहन कर पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को बामोर थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने नेशनल हाईवे 44 पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पीछा किया था, लेकिन माफिया बीच सड़क रेत फैलाकर भाग गए। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने किया था। इसके पहले बरवासिन घाट पर वन विभाग की टीम रेत परिवहन के रास्तों को बंद कर रही थी। इस दौरान माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया था। रेत के उत्खनन से चंबल नदी में बढ़ रहे जलीय जीवों के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है।
टीआई लाइन अटैचः बजरंग दल कार्यकर्ताओं से विवाद पड़ा महंगा, थाना प्रभारी पर हुई थी NCR
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक