मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है। आज मंलगवार को एक दर्शन से अधिक गांवों में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे किसानों के रबी फसल को भारी नुकसान हुआ है।

आज मंगलवार दोपहर को जिले के संबलगढ़ ब्लॉक में अचानक मौसम ने करवट ले ली। गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। इसके अलावा क्षेत्र में ओला भी गिरे। ओलावृष्टि होने से गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Today’s Weather: गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई शुरु; कोहरे की वजह से प्रभावित हुई ये ट्रेनें, इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 24 घंटे में सीहोर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी और ग्वालियर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। सीहोर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।

नकली खाद बेचकर किसानों के साथ ठगी, मामला दर्ज नहीं होंगे पर किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus