मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें शिक्षक बच्चों को टाटपट्टी से जबरदस्ती भगा रहा है. वहीं एक छात्र इसका विरोध भी करता है, तभी शिक्षक महाशय छात्र को लात मारने के लिए आगे बढ़ते हैं, फिर भी छात्र नहीं डरा, इसके बाद शिक्षक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे भगा देता है.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय समेत 6 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, धोखाधड़ी मामले में गुना जिला कोर्ट ने दिया फैसला

पूरा मामला जिले के कैमरा गांव के स्कूल का है. हेडमास्टर की करतूतों का वीडियाे किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में शिक्षक महाशय छात्रों को जबरन टाटपट्टी से हटा रहे हैं. इतना ही नहीं मास्टर ‘साहब’ ने छात्रों को गाली देते हुए लात मारने की भी कोशिश की. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (District education officer) ने मामले में तत्काल संज्ञान लेकर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा है.

पंचायत की राशि का बंदरबांटः सीईओ ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश, जाने पूरा मामला 

डीईओ सुभाष शर्मा का कहना है इस घटना की जानकारी और वीडियो भी मेरे पास आए हैं. जिसमें हेडमास्टर रामसेवक शर्मा का बर्ताव बच्चों के साथ अच्छा नहीं था. यह पूरी तरह गलत और असहनीय है. उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा गया है. दो-तीन दिन में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus