मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना के प्रेमपुरा इलाके में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा है. पुलिस ने मौके पर बंदूक, कारतूस समेत हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रेमपुरा इलाके के एक घर में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वहां से 2 हाथ से बनी हुई राइफल, 315 बोर के दो कट्टे 12 बोर का एक कट्टा और एक टोपीदार राइफल बरामद की है. इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन, एक पैकेट वेल्डिंग मशीन की रॉड, लोहे की पाइप समेत अन्य सामान बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि स्पेशलः मध्यप्रदेश के इस शिव मंदिर का अंग्रेज दंपति ने कराया था जीर्णोद्धार, दूर-दूर से आते हैं शिवभक्त
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वो हथियार बनाकर किसे और कहां-कहां बेचते थे.
इसे भी पढ़ें- मूक-बधिर नाबालिग किशोरी से दरंदिगी, गांव के युवक ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने लगाया पॉक्सो एक्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक