राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां नगर पालिका अध्यक्ष की कार ने मासूम बच्ची को जबरदस्त टक्कर दी. जिससे 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. टक्कर के दौरान कार में नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद थे. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कैलारस थाना क्षेत्र की भटपुरा के पास की है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश बंसल मुरैना से कैलारस लौट रहे थे. इस दौरान कार ने मासूम को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद ब्रजेश बंसल मासूम को जिला अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

रात तक वापस आने की कही थी बात, लेकिन घर लौटी लाश: हाथरस सत्संग में भगदड़ मचने से महिला की मौत, बेटा ने कहा- बाबा में थी गहरी आस्था

इधर, अस्पताल पहुंची अक्रोशित मां ने पुलिस के साथ अभद्रता की और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद मां पोस्टमार्टम के लिए राजी हुई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मासूम की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

‘राहुल गांधी के खून में किसके जीन्स’ ? हिंदुओं को हिंसक कहने पर VD शर्मा ने बोला हमला, कहा- अंग्रेज तो चले गए, लेकिन…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m