मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी रेत माफिया अवैध रेत खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां पुलिस को पीछा करता देख माफिया हाईवे पर रेत फैलाकर 40 से अधिक ट्रैक्टर ट्राॅली को लेकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का खंबा: केबल से बाइक में लगी आग, जलकर राख
दरअसल, आज बुधवार को जिले के बामोर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 पर 40 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध तरीके से रेत परिवहन करते हुए देखा। ऐसे में थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पीछा करने लगे। पुलिस के पीछा करते देख रेत माफिया बीच सड़क पर रेत फैलाकर भागने में सफल रहे।
इस दौरान पुलिस ने एक माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया, लेकिन वह ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हाईवे पर रेत डालने से एक घंटे तक आवामगन प्रभावित रहा। जेसीबी की मदद से रेत को किसाने किया गया, तब जाकर आवागमन शुरू हुई। फिलहाल, पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक