मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कामवाली बाई ने मालिक के घर से 20 लाख रुपए चुराए और अपने आशिक पर उड़ा दिए। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर चार लाख रुपए नगद और 12 लाख के जेवर बरामद किया है। 

महिला SDM की मौत का मामला गर्माया: बहन ने लगाए गंभीर आरोप, हत्या की आशंका, एसपी ने कही ये बात 

थाना कोतवाली पर जाकर फरियादी नीरज शर्मा निवासी न्यू आमपुरा रजिस्ट्रार ऑफिस के पास मुरैना ने सूचना दी कि वह शराब की ठेकेदारी और प्रॉपर्टी का बिजनेस करता है और बड़ी-बड़ी रकम का आदान-प्रदान होता रहता है। फरियादी ने बताया कि दिनांक 11.01.24 को घर पर 18 लाख रुपये अलमारी में रख दिये थे। दो दिन बाद चेक किया तो 6 लाख कम थे। इस कारण उन्होंने CCTV कैमरे लगवाए। उन्होंने पुलिस को बताया कि दिनांक 12.01.24 को फिर उन्होंने अलमारी में 7 लाख रुपए कैश रखा था। उसमे से भी 2 लाख कम निकले। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने तिजोरी चेक की। 

हनीट्रैप मामले में सुनवाईः SIT नहीं पहुंच पाई कमलनाथ तक, जिला कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता ने दिया जवाब

फरियादी ने बताया कि तिजोरी चेक करने पर करीब 12 लाख का 20 तोले सोने का आभूषण भी ग़ायब था। जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो कोई बाहरी व्यक्ति आता-जाता नहीं दिखा। जिसके बाद मामले की शिकयत फरियादी ने पुलिस से की। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर का पूरा निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया, लेकिन इस दौरान घर के बाहर से अंदर कोई आता हुआ दिखाई नहीं दिया। 

‘INDIA गठबंधन जब से बना तब से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो गया..’, प्रमोद कृष्णम के बयान से मचा हड़कंप, दिग्विजय बोले- वो क्या कह रहे हैं उस पर…

जिसके बाद पुलिस को घर में काम करने वाली महिला पर शक हुआ, पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन चेक किया तो गैलरी में उसके प्रेमी के साथ कई ऐसे फोटो मिले जिसे देखकर पुलिस का शक यकीन में बदल गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह रकम चुरा-चुराकर अपने प्रेमी को दे देती थी। चोरी की रकम से प्रेमी को 5 लाख रुपये नकद एक कान के टॉप्स, सोने का हार देना बताया।  शेष आभूषण और नगद 2 लाख रुपये अपने घर में रखे होना स्वीकार किया। पुलिस ने कुल 20 लाख रुपये की चोरी में से 4 लाख रुपये नगद, जेवर के आभूषण करीब 12 लाख रुपये का माल महिला और उसके प्रेमी से बरामद कर लिया है। प्रेमी ने अपने बड़े भाई के नाम से 3 लाख नगद देकर शिफ्ट डिजायर कार भी खरीद ली है, जो बरामद कर ली गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी है, जबकि उसका प्रेमी अविवाहित है जिसकी उम्र करीब 20 साल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H