मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुरैना जिले में तेज रफ्तार कार ने 3 सफाई कर्मियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इधर मंडला जिले में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में युवक मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शवों का कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मुरैना में तीन सफाई कर्मियों को कार ने कुचला
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के नेशनल हाईवे- 44 पर सफाई कर रहे मजूदरों को एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्राॅली को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से तीन मजूदरों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिला मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायलों को प्राथिमक उपचार देकर गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। घायल बिलोर तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
MP News : कुएं में गिरे बंदर और तेंदुआ, वन अमले ने बरामद किया शव
मंडला में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
पवन राय, मंडला। जिले के नेशनल हाईवे- 30 में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक सिझौरा से रायपुर की और जा रहा था। इस दौरान ट्रक पीबी 12 एन 0652 ने जोरदार टक्कर से मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौका मुआयना कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया भेजा। फिलहाल पुलिस फरार चालक के तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक