मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले के ग्राम पंचायत स्मारू में जबरदस्त बुखार का प्रकोप है। यहां 100 से अधिक लोग पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग इसे बुखार बता रहा है, जबकि कुछ मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू (dengue) पाॅजिटिव आया है। अधिकांश मरीजाें के प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। एक महिला की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 2 दर्जन से अधिक मरीज ग्वालियर, करीब 10 लोग मुरैना, एक दर्जन जौरा अस्पताल में भर्ती हैं।

मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप: आम लोगों के साथ पूर्व सभापति, BJP महिला जिला अध्यक्ष और सिंधिया समर्थकों के भी वाहनों के काटे चालान, नेताओं ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से बुखार फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला गांव में नहीं पहुंचा। ग्रामीण अपने स्तर पर जौरा, मुरैना और ग्वालियर में इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें आए दिन जमीनी अमले को गांव में भेजने की बात की जाती है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में आठ दिन से बुखार का प्रकोप है। ग्रामीण अपने स्तर पर इलाज करा रहे हैं।

सना खान मर्डर केस: आरोपी अमित साहू की कार लेकर टीम नागपुर रवाना, कोर्ट में बतौर सबूत किया जाएगा पेश

गांव में एएनएम, मलेरिया कार्यकर्ता सहित अन्य की ड्यूटी रहती है, लेकिन इलाज तो दूर कोई देखने तक नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू माह मना रहा है और गांव में डेंगू पैर पसार चुका है। ऐसी स्थिति में विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। डेंगू से महिला ओमबती यादव की ग्वालियर में मौत हो गई।

पंचायत सचिव की मनमानी! जेसीबी से काम करवाकर निकाल ली राशि, पंचों ने खोला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus