मनोज उपाध्याय, मुरैना। रविवार की सुबह मुरैना जिले के देवरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक नग्न अवस्था में पानी की टंकी पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग, पुलिस टीम, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम युवक को बचाने के लिए मौके पर तो पहुंची। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस और प्रशासनिक टीम युवक को नहीं उतार पाई।

बदहाल व्यवस्थाः सिर पर स्कूल बैग और हाथ में जूते लेकर स्कूल चले बच्चे, बारिश में 4 माह तक दलदल में तब्दील हो जाता है मार्ग

दर्शकों की तरह नीचे खड़ी प्रशासन की टीम को देखकर गांव के दो युवक पवन डण्डोतिया और राहुल जाटव पानी की टंकी पर चढ़े और युवक काे पकड़ लिया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रस्सी के सहारे युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा। उसे नीचे उतारने के लिए ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

MP में अंडे का फंडा पर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम बोले- नॉन-वेज लागू नहीं होने देंगे, कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष ने कहा- BJP की कथनी और करनी अलग, हिंदू संगठन ने भी जताया विरोध

युवक ने अपना नाम रहीम खान निवासी आगरा बताया। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर युवक के परिजनों को खबर कर मुरैना आने की सूचना भेजी है। वहीं पानी की टंकी पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले दोनों युवक पवन डण्डोतिया और राहुल जाटव को सरपंच ने 200-200 रुपए का इनाम दिया है।

₹1 किलो लहसुनः नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कमल पटेल के मुखौटे लगाकर लहसुन की माला पहनकर किया प्रदर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus