मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को मौसम विभाग का वेदर बैलून आसमान से गिर गया और एक पड़े पर अटक गया। लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैलून और उसमें लगे यंत्र को नीचे उतारवाया।
दरअसल, यह घटना पोरसा थाना क्षेत्र के रैपुरा स्कूल की है। जहां सुबह नीम के पेड़ पर गिरे वेदर बैलून के यंत्र में चमक रही लाइट ने ग्रामीणों को आकर्षित किया। जिस देख वह घबरा गए। इसके बाद उन्होंने जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वेदर बैलून और उसमें लगे यंत्र को नीचे उतरवाया और उसे कब्जे में लिया। आशंका जताई रही है कि जरहा गांव की माैसम की स्थिति को जानने के लिए वेदर बैलून छोड़ी गई थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
BREAKING: मावा भट्टी के बॉयलर में विस्फोट, 4 लोग झुलसे, इलाज जारी
क्या है वेदर बैलून
दरअसल, वेदर बैलून हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा होता है। मौसम विभाग रेडियोसोंड नामक उपकरण में कुछ सेंसर लगाकर करीब 55 स्थानों से दिन में दो बार वेदर बैलून छोड़ता है। ये गुब्बारे 12 किमी ऊपर तक जाने में सक्षम होते हैं। उड़ते समय इनमें लगे सेंसर पृथ्वी पर रेडियो सिग्नल भेजते हैं। जिससे वेदर की स्थिति का पता लगाया जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक