मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा करते हैं कि बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी का ही अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

खास बातचीत: पं. प्रदीप मिश्रा बोले- जो लोग शिवमहापुराण नहीं पढ़ेंगे, उन्हें पाखंड ही दिखाई देगा

सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिकरवार का बदमाशों ने अपहरण किया है। आरक्षक सिकरवार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वारंट तामील करा रहा था, तभी बदमाशों ने आरक्षक को स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरदस्ती डालकर फरार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गए हैं।

कैंसर पीड़ित पोते को बचाकर इंजन से टकराई दादी: प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने से नहीं चढ़ सकी बुजुर्ग, ट्रेन की चपेट में आई, इधर 3 दिन पहले ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान

बता दें कि मुरैना जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। यहां आए दिन लूट, हत्या और गोली चलाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे लगता है कि जिले में जंगल राज चल रहा हो। बदमाशों में पुलिस प्रशासन का डर नहीं दिख रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उन्होंने पुलिसवाले का ही अपहरण कर लिया।

आरक्षक रामकुमार सिकरवार

MP NEWS: चुनावी साल में 4 नए बोर्ड का गठन, पढ़ें पूरी खबर

सीआरपीएफ जवान का एक्सीडेंट में निधन

इधर, एक सीआरपीआफ जवान की एक्सीडेंट में मौत हो गई। जिले के पोरसा जनपद पंचायत क्षेत्र के गुड़ा गांव निवासी विमल सिंह गुर्जर कश्मीर में पदस्थ थे। 25 तारीख को छुट्टी लेकर वहां से निकले थे। वो अपने दोस्त के यहां बैतूल पहुंचे, जहां एक्सीडेंट में विमल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोस्त से कुछ लेनदेन का सिलसिला था, जिसके लिए वह बैतूल गए थे। आज गृहग्राम में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

साईं बाबा कंट्रोवर्सी: शिकायत के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी!, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus