मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। ऐसे में नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। मुरैना (Morena) जिले में कुंवारी नदी (Kunwari River) उफान पर है। यहां तेज बारिश से एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। जबकि एक दर्जन गांवों को संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए अलर्ट घोषित किया है।

MP Weather Update: प्रदेश में मानसून का दौर जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

दरअसल, तेज बारिश के कारण कुंवारी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। विजयपुर, रामपुर कला, बमसोली सहित एक दर्जन से अधिक गांव पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बामसोली गांव को जाने वाले 12 गांव का रास्ता बंद हो चुका है। नदी पुल से सिर्फ 3 मीटर ही नीचे बह रही हैं। निचले भागों के कई गांव पानी के चपेट में आने से डूब सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर ग्रामीणों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

‘चंद्रयान के वैज्ञानिकों को 17 माह से नहीं मिला वेतन’: दिग्विजय ने पीएम मोदी से सैलरी दिलाने किया अनुरोध, बीजेपी ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus