मनोज उपाधयाय, मुरैना। जिले के पोरसा क्षेत्र के लालपुरा गांव में खेत में रखी सरसों की फसल में अचानक आग लग गई. आग से पूरी फसल जलकर खाक हो गई. आग की लपटें देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही पाेरसा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई.

गुजरात विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने विधायक उमंग सिंघार को बनाया सह प्रदेश प्रभारी, इस साल के आखिरी में होगा चुनाव

बड़ी बात यह है कि इस खेत के चारों तरफ सूखी फसल खेतों में खड़ी हुई है, जिससे बड़ी आगजनी होने की संभावना है. खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड गांव में नहीं पहुंची थी. ग्रामीण ही अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे थे. आग की इस घटना में किसान को काफी नुकसान हुआ है.

डिप्टी कलेक्टर के इश्क में युवती: अफसर के साथ सालों से था अफेयर, अब दूसरे से कर ली सगाई, लड़की ने कलेक्टर दफ्तर में जमकर काटा बवाल

इधर, श्योपुर के विजयपुर में बस स्टैंड के पास रखे हाथ ठेलाओं में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी नगर पालिका अधिकारियों को दी. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आगजनी से करीब दो लाख रुपए नुकसान हुआ है.

पचमढ़ी शिविर में चिंतनः बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुई शिवराज कैबिनेट, सीएम ने मंत्रियों को दी सख्त हिदायत, गृहमंत्री बोले- शिविर में सड़क से लेकर झुग्गी तक की होगी बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus