मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर दिमनी विधानसभा के गांव रसीलपुर में ग्रामीणों को पीने का पानी 150 से 200 रुपए प्रति महीना देकर खरीदना पड़ रहा है। यहां शासन की नल-जल योजना दम तोड़ चुकी है। वहीं कई वर्षों से हेंडपम्प भी खराब पड़े है, ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में पांच हेड पंप लगे हुए जो कई वर्षों से खराब है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव के सरपंच ने कहा गांव में नल जल योजना के अंतर्गत 6 महीने पहले पानी की टंकी जरूर बनाई गई है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से अभी तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला है।
वहीं प्रदेश शासन के नियम अनुसार ठेकेदार ने गांव में घर-घर तक पाइप लाइन डालते हुए दरवाजे के बाहर खुल्ले पाइपलाइन छोड़े हैं। ग्रामीणों ने कई बार जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत की कि गांव में पानी की समस्या है। पानी दूर-दूर से लाना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे।
वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर सी वी प्रसाद ने कहा कि PHE अधिकारी को फोन कर समस्या से अवगत करा कर खराब पड़े हैंड पंपों को जल्द सेजल्द सुधरने का कार्य करेंगे। वहीं नल जल योजना के जो काम रुके हुए है, उसे भी जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक