मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रशासन नकल माफियाओं पर नकेल नहीं कस पा रहा है। यहां नकल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। एसआरडी कॉलेज में बीए, बीएससी के प्रथम वर्ष की परीक्षा में जमकर नकल हुई। छात्रों ने खुलेआम सीरीज खोलकर चिटिंग की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
MP CRIME: बहू ने पीट-पीटकर कर दी ससुर की हत्या, ये वजह आई सामने
एसआरडी कॉलेज में BA, Bsc समेत अन्य संकाय के प्रथम वर्ष की द्वितीय राउंड मेजर परीक्षाएं चल रही है। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने सीरीज रखकर नकल की। इतना ही नहीं टाइम पीरियड निकलने के बाद भी नकल माफिया छात्र-छात्राओं को सीरीज रखकर नकल कराए। जबकि परीक्षा का समय 2:00 से 5:00 बजे तक था, लेकिन छात्र पांच बजे के बाद भी लिखते नजर आए।
Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइल जलकर खाक, कांग्रेस ने जताई साजिश की आशंका
पत्रकारों को देख शिक्षकों ने लूटी कॉपी
हालांकि पत्रकारों के पहुंचने के बाद कॉलेज प्रबंधन और एग्जाम ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कॉपी छीनी। चर्चा तो यह है कि कॉलेज प्रबंधन ने 5:00 बजे के बाद परीक्षा शुरू कराई थी। बता दें कि मुरैना शहर के 1 दर्जन से अधिक कॉलेजों की परीक्षाएं हो रही हैं।
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
यह भी बता दें कि इससे पहले भी खुलेआम नकल करने के मामले आ चुके हैं। फिर भी नकल माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। अब देखना होगा इस क्या कार्रवाई की जाती है। या फिर हर बार की तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक