मनोज शर्मा, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा रहे है। ताजा मामला मुरैना (Morena) जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, किसान केंद्र सिंह सिकरवार ने जमीन नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। इस काम के लिए पटवारी सुरेश बंजारा ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान केंद्र सिंह सिकरवार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।

खबर का असर: रिश्वतखोर आबकारी अधिकारी ग्वालियर अटैच, 1 लाख 20 हजार लेते पकड़ाई थी, निलंबन की बजाए उड़नदस्ते में हुई थी पोस्टिंग, रविवार को आदेश जारी

बताया गया कि पटवारी सुरेश की शिकायत लोकायुक्त को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद आज सोमवार को उसे ट्रैप किया गया। जैसे ही पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली, वैसे ही टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

Indore में अश्लील रशियन डांस, VIDEO: ‘ले ले मजा ले, चिकनी चमेली’ जैसे गानों पर थिरके, गुंडे-बदमाशों ने छलकाए जाम, नाइट कल्चर के बीच इन प्रोग्रामों की बढ़ी होड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus