मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता की पहल से मुरैना में एक महिला को शासन और प्रशासन का सहारा मिला. महिला को विश्वास हो गया है कि उनके साथ हुए अन्याय के बाद अब न्याय मिलेगा. पटवारी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सीएम की सभा में पहुंची थी और उसने सीएम से मदद की गुहार लगाईं थी. जिसके के चलते उस पटवारी शिवराज सिंह तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में उनके भाषण के दौरान एक महिला बार-बार यह कह रही थी कि मुझे सीएम साहब से मिलना है. मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि वे उससे मिलकर ही जाएंगे. जब मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त हुआ जैसे ही उन्होंने उस महिला को बुलाकर उसका दर्द सुना.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

सीएम ने चम्बल- ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह को तत्काल महिला की समस्या के निराकरण के लिए आदेशित किया. बताया जा रहा है कि नामांतरण को लेकर मुरैना पटवारी शिवराज सिंह तोमर महिला को लगातार परेशान कर रहा था. उसी के चलते महिला की शिकायत पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

e-KYC कराने बैंक आई महिलाओं से अभद्रता: मुरैना में पुलिसकर्मी ने CM की ‘बहनों’ को डंडे से मारा !, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus