मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खाद्यान्न का दुरुपयोग हो रहा है। उपभोक्ता मुफ्त का चावल दुकानों पर बेच रहे हैं। पुलिस ने पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक आरजे-11 जीबी- 8994 में चावल की बोरियां भरकर पोरसा से धौलपुर ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते अंबाह बाईपासमें चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रक को रुकवाया। जांच करने पर कामन राइज गोहद के नाम पर बिल पाया गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। जब चावल की बोरियां चेक की गई तो चावल पीडीएस का पाया गया। जिसके बाद ट्रक को थाने ले जाया गया।

पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार: शुरू होने से पहले धंसा, ठेकेदार पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पुलिस के अनुसार, जब्त 560 कट्टे कीमत करीब 6.94 लाख रुपए आंकी गई है। जांच में पाया गया कि फोर्टीफाइड चावल भरा था। यह चावल पीडीएस, आंगनबाड़ी और स्कूल के मध्यान्ह भोजन में वितरित कराने के लिए भेजा जाता है। बाजार में चावल की आपूर्ति नहीं होने से स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं से यह खरीदा गया था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर विष्णु बघेल और व्यापारी आकाश सिंह तोमर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लोकसभा चुनाव के बाद MP सरकार के पास होगा जेट प्लेन, खरीदी के लिए टेंडर के प्रस्ताव को हरी झंडी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H