मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में चोरी-लूट की वारदात बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब मवेशी भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है. जहां एक चाेर को मवेशी चुराते लाेगों ने रंगे हाथों पकड़ा लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
यह घटना पोरसा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि चोर बीती देर रात विश्वनाथ सिंह तोमर के मवेशियों को चुराने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान विश्वनाथ सिंह की नींद खुल गई. वह मोहल्ले वासियों की मदद से ताला तोड़ते हुए चोर को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
विश्वनाथ ने बताया कि पहले भी दो मवेशी चोरी हो चुकी है. आशंका है कि यही मोहल्ले में चोरी करता है. लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है. इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है. बता दें कि चंबल अंचल में यह कोई नई घटना नहीं है. इसके पहले भी मवेशी चोरी की वारदात सामने आ चुकी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक