मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मेडिकल स्टोर पर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. आरोप है कि पुलिस से फर्जी आरोपी बनाकर चाेरी का खुलासा किया है. पकड़े गए युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.

दरअसल, 4 दिन पहले सिहोनिया थाना क्षेत्र एक मेडिकल स्टोर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने कुछ युवकों गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवक का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार किया है. उसका कहना है हम मजदूर हैं और हमने कोई चाेरी नहीं की है. ऐसे में अब थाना प्रभारी धमेंद्र गौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पकड़े गए युवकों को न्यायालय में पेश किया है. अब देखना होगा कि न्यायायल इन्हें दोषी मानकर जेल भेजती है या मामले में जांच के आदेश देती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H