मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले के स्टेशन रोड थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर युवक से एक लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। दरसअल दोनों पुलिसकर्मी ने ब्राह्मण युवक और उसके परिवार को हरिजन एक्ट में गिरफ्तारी करने की धमकी देकर पैसे की मांग की थी। पीड़ित ने 25 हजार रुपए दिए, इसके बाद लगातार उसे फोन कर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने मीडिया के समक्ष बयान देकर पुलिसकर्मियों पर रिश्वत के आरोप लगाए हैं।

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था! डॉक्टर के केबिन में आराम फरमाता दिखा डॉग, मरीज के परिजन ने VIDEO बनाकर किया वायरल

गौरव शर्मा निवासी सुभाष नगर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से पास में रहने वाली चमेली देवी और उसके बच्चों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पर चमेली के आवेदन पर कार्रवाई कर दी गई। लेकिन गौरव शर्मा के आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी सुनील पाठक और सोनू ने कहा कि राजीनामा का प्रपत्र बना दिया गया है, 1 लाख की व्यवस्था कर दो तो तुम्हारा काम हो जाएगा। जिस पर पीड़ित ने इधर-उधर से 25 हजार रुपए की व्यवस्था कर सुनील पाठक को मंगलवार के दिन स्टेशन चौराहे पर दिए।

पटवारी के साथ मारपीट: 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी लगातार बाकी रुपए की मांग कर रहे हैं और धमका रहे हैं। इसके कारण वह घर भी नहीं जा पा रहा है। पीड़ित 12 हजार की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नशीला पदार्थ खिलाकर गुरुद्वारे में चोरी: सेवादारों के मोबाइल और दानपेटी के पैसे पर किया साथ साफ, अज्ञात महिला-पुरूष की तलाश में पुलिस

पीड़ित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus