मनोज उपाध्याय, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सरकारी कार्यालयों में भारी लापरवाही बरती जा रही है. रजिस्ट्रार और तहसील कार्यालयों में शासकीय पद खाली होने के बाद भी प्राइवेट कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है. इस बड़ी लापरवाही की वजह से सरकारी गोपनीय जानकारियां लीक होने का खतरा लगातार रहता है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद SDM भूपेंद्र कुशवाह ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
चिकन और मछली की दुकानों पर लटकेंगे ताले ! सरकार ने जारी किया आदेश
मुरैना जिले के रजिस्ट्रार और तहसील कार्यालयों में एक कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिससे महत्वपूर्ण सरकारी डाटा लीक होने का डर रहता है. मामला सामने आने के बाद SDM भूपेंद्र कुशवाह ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी. किस अधिकारी ने इन्हें यहां पदस्थ किया और कार्य करवाया जा रहा है, इसकी जांच की जाएगी. दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों ही शहर में एक फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय मिला था. आरोपी इसी तरह पहले रजिस्ट्रार कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम कर चुका था. आरोपी रजिस्ट्रार कार्यालय से सील और रजिस्टर चोरी कर फर्जी कार्यालय संचालित कर रहा था। ऐसे में इतने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बीच प्राइवेट कर्मचारियों से काम करवाना खतरे से खाली नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक