मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डकैत लुक्का गुर्जर गिरोह के सक्रिय सदस्य डकैत राहुल गुर्जर को रिठौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसे टीकरी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, उसके पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. आरोपी पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित था.

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर किया पथराव, एक वनकर्मी घायल, हवाई फायरिंग कर बचाई जान

आरोपी पर राजस्थान के धौलपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना और गुना जिले में हत्या के प्रयास, लूट समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं. बदमाश राहुल की  राजस्थान और मध्यप्रदेश की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. आरोपी मुरैना जिले के जनकपुर गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हिजाब पर शिक्षा मंत्री का यू-टर्न, कहा-बयान का गलत मतलब निकाला गया, इधर कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- स्कूल को न बनाए धार्मिक उन्माद, जिस दिन चाहेंगे लागू कर देंगे

युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली

इधर, मुरैना में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनिमत रही कि गोली उसे नहींं लगी. घटना एमएस रोड़ पर एक कैफे के बाहर की है. बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चाय पी रहे युवक पर गोली चला दी और घटना को अंजाम देकर भाग गए. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

BJP MLA के बेटे का सुसाइड लेटर वायरल: परिवार के सदस्य पर प्रताड़ना का आरोप, आत्महत्या की दी धमकी, इधर प्रेमिका को लेकर भागा बेटा, बदनामी के डर से पिता ने लगाई फांसी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus