मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के सिटी कोतवाली थाने में एक रंगीला दरोगा सामने आया है, जो अपनी बीट में रहने वाली महिलाओं से व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील बातें कर उन्हें अपने क्वार्टर में बुलाता है, जब महिलाएं इसका विरोध करती है तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। 

गौ भक्ति का अनोखा प्रेम: गौ माता के निधन पर छलक पड़े आंसू, बैंड-बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा  

रंगीला दरोगा रमन भील सिंगल बस्ती के बीट प्रभारी हैं। दरोगा जी बस्ती में काफी फेमस हो गए हैं। बस्ती में निवास रत तीन चार महिलाओं से व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील बातें करने का कोतवाली थाने में महिलाओं ने शिकायती आवेदन दिया है। 

व्हाट्सएप पर कॉल कर करता हैं अश्लील बातें

महिलाओं ने कोतवाली थाने में सुनील खेमरिया थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया कि हमारी बीट के प्रभारी रमन भूल व्हाट्सएप पर हमें कॉल कर अश्लील बातें करते हैं, मना करने पर झूठा मामला दर्ज करने और प्रताड़ित करने की धमकी भी देते हैं। दरोगा जी का यह पहला मामला नहीं है, रंगीली मेल मिजाज की पहले भी शिकायतें हुई है जिसमें उनको लाइन हाजिर की सजा भी मिली है। लेकिन सजा का दरोगा जी पर कोई असर नहीं पड़ा। सिंगल बस्ती का बीट प्रभारी बनने के बाद दरोगा जी अपने रंगीली मिजाज के कारण काफी प्रचलित है।  

दरोगा की गंदी हरकतों से महिलाएं परेशान

महिलाओं का कहना है कि हम दरोगा से परेशान हो गए है, मना करने पर भी बार-बार कॉल लगाते हैं और हमारे चरित्र पर गंदे आरोप भी लगाते हैं। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पीड़ित महिलाएं मेरे पास शिकायत लेकर आई जब इस बात की शिकायत हमने दरोगा जी से की तो दरोगा जी कहने लगे, अब किसी की बातों पर विश्वास मत किया करो। 

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज 

किसी दुष्कर्म के मामले में भी दरोगा जी महिला सामाजिक कार्यकर्ता के पास पहुंचे और बोले 50 हजार ले लो और हमारा राजीनामा करा दो , इतने से ही मन नहीं भरा तो दरोगा ने महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए का अगर राजीनामा नहीं कराया तो आपको हम झूठे केस में फंसा कर आप पर मामला दर्ज कर देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H