मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां एक बदमाश ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दी और 1 लाख 90 हजार लूटकर फरार हो गए। इधर, सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहित किराना स्टोर की है। जहां मंगलवार को एक बदमाश ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 1 लाख 90 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया और मौके से भाग निकला। इसी दौरान आरोपी ने व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हाथ में चोट आने से वह घायल हो गया।

किसानों का गेहूं से लदा ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए, शराब पीने और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के शौकीन हैं बदमाश

व्यापारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आंखों में पानी डाला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन सूचना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इधर, लूट की जानकारी मिलते बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनी। हालांकि, इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन: भांग की गोलियां और मुनक्का बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, 3 आरोपी गिरफ्तार  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H