मनोज उपाध्याय, मुरैना/बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) के जौरा (Joura) में ड्यूटी शिक्षकों की गंदी करतूत सामने आई है। जहां पर आज सोमवार को दो ड्यूटी शिक्षकों ने अपने मोबाइल फोन (Mobile) से 10वीं बोर्ड के विज्ञान (Science) का पेपर आउट कर दिया। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि शिक्षकों ने यह कृत्य अपने रिश्तेदार के बेटों को लाभ पहुंचाने के लिए किया था। इधर दमोह जिले में केंद्र अध्यक्ष, पटवारी सहित 7 लोगों को निलंबित किया गया है।

मुरैना में मोबाइल से पेपर किया आउट

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा का आज सोमवार को विज्ञान (Science) का पेपर था। मुरैना जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर पेपर खोला गया। इसी क्रम में जौरा कस्बे के सेंट्रल एकेडमी स्कूल परीक्षा केंद्र पर भी नियत समय पर पेपर खोला गया था। लेकिन पेपर खुलते ही दो ड्यूटी शिक्षकों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से पेपर आउट कर दिया। इस बात की जानकारी किसी ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी।

MP में 10वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक! साइंस का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारी मौन, जिम्मेदार कौन ?

इसकी खबर लगते ही जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना (Collector Ankit Asthana), एसडीएम अरविंद माहौर और जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मामले की पड़ताल करते हुए दोनों शिक्षकों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी जांच की गई, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल दोनों शिक्षको के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

MP में बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन शुरू: गलत मूल्यांकन करने पर शिक्षकों पर लगेगा प्रति अंक 100 रुपए जुर्माना, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे से निगरानी, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

कलेक्टर के निर्देश पर सीएस ने पुलिस बुलवाकर दोनों शिक्षको को उनके हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक एसडीएम, डीईओ और बीईओ मामले की जांच कर रहे है। पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि जौरा सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर दो शिक्षकों ने अपने मोबाइल से हाई स्कूल विज्ञान का पेपर आउट कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

New Education Policy: MP बोर्ड में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, विषय चुनने की मिलेगी आजादी, गणित का टेंशन होगा दूर, विदेशी भाषा का भी मिलेगा विकल्प

कलेक्टर ने कहा कि पेपर लीक (Paper Leak) की जानकारी तो नहीं मिली। मुझे सूचना मिली कि पेपर कक्षा में बांटते समय किसी ने प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर अपने कोचिंग विशेष के बच्चों को लाभ देने के लिए भेजा था। फिलहाल पेपर भेजने वाले की गिरफ्तारी हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। अभी जांच की जा रही है, इसमें ये भी ट्रेस कर रहे है कि अगर किसी कोचिंग को भेजे गए है तो उनको भी इसमें आरोपी बनाया जाएगा।

दमोह में 7 लोगों पर गिरी निलंबन की गाज

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सैलबाड़ा शासकीय विद्यालय में भी कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक हुआ है। इस मामले में केंद्र अध्यक्ष, पटवारी, भृत्य सहित 7 लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। फिलहाल भृत्य छोटू रजक सहित अन्य लोगों पर एफआईआर की जा रही है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और एसपी राकेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus