मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रह हैं. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है. जहां कट्टे की नोंक पर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश हथियार की नाेंक पर काउंटर में रखे 6 लाख से अधिक कैश लूट कर फरार हो गए. ओनर के शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अतुल ज्वैलर्स का है. जहां सोमवार शाम बाइक सवार तीन बादमाश पहुंचे और कट्टे की नोंक पर 6 लाख से अधिक कैश लूट कर फरार हो गए. यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शॉप संचालक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि आरोपियों की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H