मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर के सरकारी स्कूल के टीचरों को एक बदमाश ने स्कूल के पते पर रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर शिक्षकों को धमकाया है। बदमाश ने शिक्षकों को धमकी दी है कि वह अपने स्कूल की लड़कियों को स्कूल के बाहर के लड़कों से बात करने से नहीं रोके। अगर इस बात की शिकायत कोई दूसरी लड़की करती है तो उसे डांट लगाएं। ऐसा नहीं किया तो किसी टीचर का नुकसान हो सकता है। यह वही बदमाश है जिसने 3 महीने पहले स्कूल के ही एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था।
दरअसल पूरा मामला मुरैना के शासकीय स्कूल नंबर 4 का है। स्कूल नंबर 4 में 3 महीने पहले मुकेश रजक नाम के बदमाश ने हरिचंद नाम के एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था। उस वक्त यह बात सामने आई थी कि टीचर हरिचंद स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोकता है। इस वजह से मुकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। घटना के 3 महीने बाद मुकेश ने रजिस्टर्ड डाक के द्वारा स्कूल के स्टाफ को एक बार फिर से धमकी दी है।
मुकेश रजक ने धमकी भरे पत्र में लिखा है कि स्कूल के 3 टीचर गोविंद, माया और हेमलता स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोकते हैं। अगर उन्होंने ऐसा किया तो फिर किसी शिक्षक के साथ गलत हो सकता है। धमकी भरा पत्र मिलने पर स्कूल के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। उन्हें पुलिस से एक सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया है। उसके बाद भी उनको इसी बात का डर सताता रहता है कि कभी कोई अपराधी या कोई बदमाश आकर उन पर पहले की तरह ही हमला ना कर दें। स्कूल के स्टाफ ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह को इस बात की पूरी जानकारी दी है। मामले में एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की मुहिम जारी, इमरजेंसी रेस्क्यू रोबोट की टीम पहुंची सीहोर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक