मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के जीवाजी विश्वविद्यालय में थर्ड ईयर की परीक्षा में छात्रों ने जमकर नकल की। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएससी थर्ड ईयर शिवम महाविद्यालय पोरसा परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने पहुंचे छात्रों ने अकल के बजाय नकल का इस्तेमाल किया। 

अस्पताल के नर्स की गुंडागर्दी: इलाज के नाम पर मरीज के परिजन से की अभद्रता, जमकर कटा बवाल

शिवम महाविद्यालय पोरसा में परीक्षा के दौरान गाइड खोलकर खुलेआम नकल मारते दिखाई दिए। हैरानी वाली बात तो यह है कि शिक्षकों के संरक्षण में छात्रों ने नकल किया है। उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं है। बताया जा रहा है कि जिले में विश्वविद्यालय की परीक्षा में विद्यालय संचालकों ने सांठगांठ कर परीक्षा केंद्र बनवाए, अब खुलेआम नकल करवा रहे है।

चिराग तले अंधेरा: थाने के अंदर ही गांजे का पौधा, देखकर भी जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला   

किसान महाविद्यालय नायकपुरा, TSS महाविद्यालय गणेशपुरा, पीएसयू महाविद्यालय जोरा रोड, एसडीएम महाविद्यालय स महाविद्यालय AB रोड में बनाए गए परीक्षा केंद्र, सभी परीक्षा केंद्रों पर खुलेआम नकल हो रही है। हैरानी वाली बात तो यह है कि शिक्षकों की संरक्षण में यह सब हो रहा है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H