मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से निजी क्लिनिक के डॉक्टर के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित एक क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इलाज के रुपए मरीज से मांगे तो मरीज ने क्लीनिक बंद कराकर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ राकेश शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीती रात अपने हाउसिंग बोर्ड स्थित क्लीनिक पर बैठे हुए थे। तभी गांधी कॉलोनी निवासी अभिषेक तोमर आया और इलाज कराया। डॉ. राकेश शर्मा द्वारा रात 11 बजे जब उससे रुपए मांगे गए तो आरोपी ने कहा कि तुम मुझे नहीं जानते, मैं रुपए नहीं दूंगा और गाली गलौज करते हुए क्लीनिक बंद कराने एवं जान से मारने की धमकी दी।
MP CRIME: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
ये पूरी घटना क्लिनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा डॉक्टर की रिपोर्ट पर से युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।