मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मुनीम से 4 किलो सोने लूटने का प्लान बनाने वाले कार ड्राइवर और उसके दो दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पुलिस मात्र 600 ग्राम सोना बरामद किया है.
दरअसल, पिछले दिनों ग्वालियर बीपी ज्वेलर्स के मुनीम से 2 करोड़ से ज्यादा कीमती जेवरात लूटा गया था. इस मामले बागचीनी थाना पुलिस ने कार ड्राइवर रविंद्र पाल, अजयपाल बघेल और अजय रजक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से 600 ग्राम वजनी जेवरात, 2 कट्टे और दो बाइक जब्त की गई है. जबकि जेवरात से भरा बैग छीनकर भागने वाले दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. हैरानी वाली बात यह है कि पुलिस ने गिरफ्तारी का अधिकृत खुलासा कई दिनों बाद किया है. बिना प्रेस वार्ता किए पुलिस ने यह खुलासा किया है. ऐसे में यह कहना उचित होगा कि 4 किलो सोने की लूट से मात्र 600 ग्राम सोना बरामद कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हैं.
बीपी ज्वैलर्स के मालिक राहुल गोयल का मुनीम शैलेश गुप्ता ग्वालियर से जौरा, कैलारस और सबलगढ़ के व्यापारियों को सोने-चांदी के जेवर की सप्लाई करने जा रहा था. इस दौरान मुरैना के जौरा रोड कटीबरी हनुमान मंदिर के पास बाइक पर दो सशस्त्र बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर मुनीम से तीन किलो से अधिक सोने के जेवर लूटकर भाग निकले थे. बता दें कि, ड्राइवर टॉयलेट करने उतरा था, तभी बदमाश वहां आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक