मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मृतक महिला बाइक पर सवार होकर जा रही थी, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई।
निर्माणाधीन मकान गिरने से निगमकर्मी की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने किया चक्काजाम
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर हुआ है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्से में उन्होंने ट्रक पर ही आग लगा दी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H