मनोज उपाध्याय, मुरैना। केंद्रीय मंत्री व दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार रात मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के साथ गुर्जर समाज के नेताओं ने भी परिवारजनों का ढांढस बंधाया। वहीं नरेंद्र तोमर ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, बीते दिनों दिमनी थाना इलाके के रथोल के पुरा गांव में कुछ युवकों ने 33 वर्षीय इंदल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था।

बड़ी खबर: मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव, ग्रामीणों में भारी आक्रोश 

साथ ही ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया था और न्याय की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने परिजनों की बात मानते हुए शनिवार सुबह आरोपी के घर बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया है। हालांकि इस घटना के सभी आरोपी अभी फरार हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार कार ने Bike को मारी टक्कर: बाइक से उछलकर नदी में गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus