मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिले के प्रतिबंधित क्षेत्रों में रेत से भरे डंपर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पोरसा क्षेत्र के अटेर बाईपास में भारी संख्या में लोगों ने सिंध नदी से रेत भरकर ले जा रहे ओवरलोड डंपरों को रोका और कार्रवाई की मांग की। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

दरअसल, अटेर रोड बाईपास होकर गोपालपुरा रोड पर ओवरलोड डंपर चलाए जा रहे हैं, जिससे रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बाइक सवार से लेकर बुजुर्ग बच्चे हादसे का शिकार हो रहे हैं। इससे नाराज 100 से अधिक लोगों ने आज अटेर रोड बाईपास पर रेत के ओवर लोड डंपरों को रोका।

Fire News: इंदौर-अहमदाबाद NH पर ट्रक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ माल, यातायात बाधित

जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। करीब तीन घंटे से अधिक समय क्षेत्र के लोगों ने डंपर रोके रखा, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों को कहना है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में डंपर गुजर रहे हैं, जिससे सड़कें खराब हो चुकी है। मौके पर जनपद अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिध मौजूद रहे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। माइनिंग और पुलिस एक दूसरे पर कार्रवाई करने को कहकर टालमटोल कर रहे है।

MP में IPL टूर्नामेंट: 28 समाज के खिलाड़ियों को जोड़कर बनाई गई 16 टीमें, 400 खिलाड़ी दे रहे बेहतर खेल का प्रदर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus