मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में सीएम हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस के खिलाफ शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से युवक के शरीर पर निशान पड़ गए हैं। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मातापुरा गांव निवासी धर्मेंद्र तोमर ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर पुलिस के खिलाफ शिकायत की थी, जिससे बौखलाए पुलिसकर्मियों ने उसे घर से उठाकर थाने ले गए। जहां उसके साथ लात-घूसों और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई। जिससे युवक अधमरा हो गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रूबी तोमर ने युवक को धमकी दी है कि उसने शिकायत की तो बड़ा मामला दर्ज कर किया जाएगा, जिसमें उसकी जमानत भी नहीं होगी।

ओंकारेश्वर पहुंचे इंदौर कमिश्नर और आईजी: श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अफसरों का दौरा, आवागमन को सुगम बनाने खोजें विकल्प

मामले में पीड़ित ने बताया कि प्रमोद तोमर जो पुलिस की मुखबिरी का काम करता है, उसके कहने पर आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेंद्र सिकरवार, राहुल राजावत और थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घर पर आए और उसे उठाकर थाने ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की और एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया और कहा कि हमने झूठी शिकायत की है। आपको शिकायत वापस लेनी पड़ेगी।

धीरेंद्र शास्त्री केस में बार काउंसिल ने जज से मांगी माफी: बागेश्वर धाम सरकार की कथा के खिलाफ याचिका का मामला, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus