शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की 22 ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। शून्य से शुरू होने वाली ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है। 1 जुलाई से नए नंबर की व्यवस्था लागू होगी। इस परिवर्तन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाना है। नई व्यवस्था से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी ईद की बधाई

आज पूरे देश भर में ईद मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को ईद की बधाई दी है। ईद-उल-अज़हा पर सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ईद-उल-अज़हा का त्योहार त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है। उन्होंने आपसी सौहार्द्र, शांति और समरसता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।

कई सड़कों पर रुट डायवर्ट

आज ईद-उल-अज़हा की वजह से कई सड़कों पर रुट डायवर्ट रहेगा। सुबह 6 बजे से 11 बजे तक शहर की कई सड़को पर डायवर्सन प्लान लागू रहेगा। असुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नंबर जारी किया है। 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर पुलिस उनका सहयोग करेगी। इंदौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लाल घाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी। इस मार्ग की बसे हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेंगी । इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी

रेत घाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल-रायल मार्केट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन वीआईपी रोड का उपयोग कर सकते हैं

 लालघाटी कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर बीसीएलएल की बसें एवं आम यातायात परिवर्तित रहेगा। आम जन लालघाटी से व्हीआईपी रोड का उपयोग कर सकते हैं

 नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टॉकीज होकर रॉयल मार्केट की ओर बीसीएलएल, मध्यम और बड़ी बसों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा

नादरा बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर जाने वाली बसें जेपीनगर तिराहे से बेस्ट प्राईज करौंद होकर आवागमन कर सकेंगी

सभी प्रकार के लोक परिवहन, माल वाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर उपरोक्त समय में आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। 

आज मनेगी गायत्री जयंती

भद्रावास योग में आज गायत्री जयंती मनेगी और कई जगह अखंड जाप किए जाएंगे। आज शिव योग का भी निर्माण हो रहा है। घरों-मंदिरों में आयोजन होंगे। शुभ योग में पूजन से साधक के मनोरथ पूरे होते हैं। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज होगी बड़ी बैठक

आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में  बड़ी बैठक होगी। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश शामिल होंगे। साथ ही संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शिरकत करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सभी बड़े पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव में नेताओं के परफॉर्मेंस पर बात होगी। 
वोटिंग परसेंटेज को लेकर भी मंथन होगा। इस दौरान भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर भी चर्चा होगी। उपचुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। 

23 जून को हिंदू सेवा दल का जन चेतना महासम्मेलन

23 जून को हिंदू सेवा दल का जन चेतना महासम्मेलन का आयोजन होगा। राजधानी में 23 जून को महासम्मेलन होगा। लालघाटी गुफा मंदिर परिसर में यह महासम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से लोग और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी जुटेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी और विधायक शामिल होंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m